Kashi Naresh Government Post Graduate College
  News, Events & Activities
 

KNPG NEWS / केएनपीजी समाचार



कानरा महाविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन

Mon, 27 Aug 2012 10:46 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:21pm (UTC)
 

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में तैनात अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ. प्रेमशंकर मिश्र के स्थानांतरण को छात्र पचा नहीं पा रहे है। सोमवार पर महाविद्यालय में जुटे छात्रों ने प्रदर्शन कर उनके वापसी की मांग उठाई। बताते चले कि महाविद्यालय में तैनात अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ. प्रेमशंकर मिश्र का स्थानांतरण शासन ने करीब एक माह पहले ही अन्यत्र कर दिया था। गत दिवस उन्होंने वहां कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। सोमवार को उनके स्थानांतरण की जानकारी होने पर छात्रों ने लामबंद होते हुए महाविद्यालय गेट के समक्ष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन में छात्रों ने कहा कि एक ओर वैसे ही महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है इसके बाद भी यहां से लोगों को स्थानांतरित कर दिया जा रहा है। छात्रों ने उनके वापसी की मांग उठाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
 

एनसीसी कैडेटों ने बढ़ाया जनपद का मान

Wed, 22 Aug 2012 10:01 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:20pm (UTC)
 

मीरजापुर स्थित पालीटेक्निक कालेज में 13 से 22 अगस्त तक संपन्न एनसीसी बी एवं सी कैडेटों के शिविर में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के कैडेटों ने ड्रिल टेस्ट में प्रथम स्थान हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। बुधवार को शिविर से वापस लौटने पर कैडेटों का महाविद्यालय में जोरदार खैरमकदम किया गया। शिविर में एनसीसी बटालियन का नेतृत्व कर रहे सीनियर अंडर आफिसर राहुल मालवीय व अंडर आफिसर विलियम शेक्सपियर विनोद कुमार व सूरज विश्वकर्मा का महाविद्यालय में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य डा. पन्नालाल द्विवेदी व एमसीसी आफिसर अजय कुमार ने इस सफलता को महाविद्यालय व जिले का मान बढ़ाने वाला बताया। इस मौके पर मनीष पांडेय, एसके राय, राम प्रकाश, अमित उपाध्याय व अन्य थे।
 

पुलिस फोर्स की निगरानी में हुआ प्रवेश

Tue, 07 Aug 2012 10:17 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:20pm (UTC)
 

सीटें बढ़ाए जाने के लिए छात्रों के आक्रोश को देखते हुए काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में पुलिस फोर्स की निगरानी में प्रवेश का कार्य सम्पन्न कराया गया। वैसे छात्रों ने खुले प्रवेश को लेकर नारेबाजी व हंगामा करते रहे। इससे हलचल की स्थिति रही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इन दिनों मेरिट के आधार पर स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश चल रहा है। छात्रों की अधिकता से प्रवेश को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में छात्रों ने सोमवार को हंगामा करते हुए प्रवेश कार्य बंद करा दिया था। इसपर प्राचार्य डा. पन्नालाल द्विवेदी ने पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग की थी। मंगलवार को महाविद्यालय में तैनात की गई बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के मौजूदगी में प्रवेश कार्य सम्पन्न कराया गया। इस दौरान स्नातक कला वर्ग में 289, कामर्स में 37 व विज्ञान वर्ग में 56 छात्र-छात्राओं का प्रवेश किया गया। दूसरी ओर महाविद्यालय में जुटे छात्रों व छात्रनेता खुले प्रवेश की मांग को लेकर नारेबाजी के साथ हंगामा करते रहे। छात्र महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किए सभी छात्रों की मांग कर रहे थे। ----------- मिला आश्वासन ज्ञानपुर (भदोही): कानरा महाविद्यालय में खुले प्रवेश की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों को प्राचार्य डा. पन्नालाल द्विवेदी व उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर रत्नाकर मिश्र ने शासन स्तर से बढ़ाई गई 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश के लिए दिशा निर्देश शीघ्र भेंजे जाने के लिए मांग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विनय कुमार पांडेय गोरेलाल, कपिलदेव पांडेय, रमेश यादव ददा, महेंद्र गुप्ता, विजय त्यागी, अभिनव सिंह, आनंद पांडेय, आदर्श सिंह, शिवम शुक्ला, विजेंद्र उपाध्याय, विपिन शुक्ला, प्रभात पांडेय, मोहित सिंह, रामेश्वर सिंह, सबलू उपाध्याय व अन्य थे।
 

टीईटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Tue, 31 Jul 2012 08:24 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:15pm (UTC)
 

मेरिट को नियुक्ति का आधार बनाने की मांग के समर्थन में टीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर परिसर में प्रदर्शन किया। टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में जुटे अभ्यर्थियों ने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी व गैर सरकारी किसी भी क्षेत्र में नियुक्ति एक समान परीक्षा प्रणाली पर की जा रही है। ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता को आधार बनाया जाना समझ से परे है। जिलाध्यक्ष अजय मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही है। विभिन्न बोर्ड व विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम परीक्षा एवं मूल्यांकन भिन्न-भिन्न है ऐसे में शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट बनाकर एकरूपता लाना संभव नहीं है। इस दौरान राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ न्यायालय की शरण लेने की रणनीति तय की गई। प्रदर्शन में अरुण चतुर्वेदी, मनीष त्रिपाठी, अवधेश मालवीय, राजन शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, ऋषिराज श्रीवास्तव, आदिल अंसारी, राजेश कुमार, सुखराज यादव, अनिल यादव, छविनाथ यादव आदि शामिल थे।
 

सम्मानित हुए मेधावी

Sun, 29 Jul 2012 11:35 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:12pm (UTC)
 

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में रविवार को आयोजित समारोह में गायत्री परिवार द्वारा सम्पन्न कराई गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पन्नालाल द्विवेदी सहित अन्य अतिथियों ने परीक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए करीब 160 प्रतिभागियों को सम्मानित किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में भारतीय संस्कृति व सभ्यता का ज्ञान होता है। साथ ही उनमें संस्कार की भावना जागती है। इस मौके पर मौजूद कई विद्यालयों के लोगों ने ऐसी परीक्षाएं कराने का संकल्प लिया। कार्यक्र म में रामराज सिंह, ब्रह्मदेव उपाध्याय, फूलचंद्र मौर्य, श्याम शंकर मिश्र,बैजनाथ मौर्य, सुधा सिंह, रमेश पांडेय व अन्य थे। संचालन फौजदार यादव ने किया।
 

<- Back  1  2  3  4 

Continue->

 
  Today, there have been 20 visitors on KNPG website!
All Rights Are Reserved To © Kashi Naresh Government Post Graduate College | Gyanpur

Website Designed, Developed & Hosted By : Anup Kumar Mishra | Fire Wings Web Solutions | Mumbai
 
 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free