महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 20 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। प्रवेश व छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों की सक्रियता बढ़ गई है। काशी नरेश राजकीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए व पुराने चेहरे दिखाई पड़ने लगे हैं। नहीं लड़ेंगे तो लड़ाएंगे की तर्ज पर पुराने छात्रनेता चहेते छात्रनेताओं के पक्ष में फिजा बनाने की रणनीति तैयार करने लगे हैं।
राजनीति के क्षेत्र में छात्रसंघ को प्रथम पाठशाला माना जाता है। पिछले कई वर्ष से लगी रोक के बाद इस बार छात्रसंघ चुनाव को हरी झंडी मिली है। वैसे अभी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए सोमवार से ही आवेदन पत्रों के जमा करने का काम शुरू हुआ है। बावजूद इसके चुनाव में शामिल होने की मंशा पाले छात्रनेता अपनी सफलता की जमीन तैयार करने में जुट चुके हैं। बैठकों से लेकर प्रचार तक का काम शुरू हो चुका है। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के बाद ऐसे छात्रनेता जो चुनाव में प्रतिभाग से वंचित हो सकते हैं, वह अब लड़ने की बजाय किसी खास को मैदान में उतारकर उसे सफलता दिलाने की कवायद में लग गए हैं। छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामचीन माने जाने वाले ऐसे चेहरे भी महाविद्यालय परिसर में सक्रिय दिखाई पड़ने लगे हैं, जिनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है।
प्रवेश के बाद तैयार होगी मतदाता सूची : प्रभारी प्राचार्य
छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजयकांत दुबे ने बताया कि अभी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई है। छात्र ही मतदाता होते हैं। इस तरह प्रवेश हो जाने के बाद ही मतदाता सूची तैयार हो पाएगी। इसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित होंगे।
चार पदों पर होता है चुनाव
काशी नरेश राजकीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ में कुल चार पदों पर मतदान के जरिए चुनाव संपन्न कराया जाता है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व तीनों संकायों कला, वाणिज्य व विज्ञान के लिए एक-एक प्रतिनिधि चुने जाते हैं।
Student's Union Election(2012-13)- Notification - Click here
Student's Union Election(2012-13) - Eligibility Criteria for the Candidates - Click here
Student's Union Election(2012-13) - Code of Conduct for the Candidates - Click here
Student's Union Election(2012-13) - Rules - Click here
Information Related to Student Union Elections(2012-13) - Click here