Kashi Naresh Government Post Graduate College
  News, Events & Activities
 

KNPG NEWS / केएनपीजी समाचार



राही के समर्थन में उतरे केएनपीजी के छात्र

Mon, 22 Oct 2012 10:44 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 10/26/2012 at 2:15pm (UTC)
 



ज्ञानपुर। समाज कल्याण विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए घोटाले का पर्दाफाश करने वाले समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही के समर्थन में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र उतर आए हैं। छात्रों ने बैठक कर रिंकू सिंह राही का समर्थन किया और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लंबे समय से संघर्ष कर रहे रिंकू सिंह राही के विरुद्ध एक कर्मचारी के बहकावे में आकर कर्मचारी संगठन समर्थन कर रहा है। आरोपी कर्मचारी केएनपीजी कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान इसी सत्र में रस्टीकेट हो चुका है। वह कालेज में खुलेआम गाइड लेकर नकल करते हुए पकड़ा गया था। समाज कल्याण विभाग गरीबों की मदद करने वाला विभाग है। इस विभाग के सरकारी धन का लाभ संपन्न और धनाढ्यों को दे दिया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ ही कर्मचारी संगठन आंदोलन कर रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रनेता मनीष पांडेय ने कहा कि जिले में पूर्व जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के बाद ऐसा कोई अधिकारी आया है जो आम जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है और योजनाओं का क्रियान्वयन नियमानुसार कराने का प्रयास कर रहा है। चेतावनी दी कि जिले से लेकर प्रदेश तक छात्र आंदोलन करेंगे और समाज कल्याण में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र पाल, शिवम शुक्ल, किशन शुक्ल, विनय दूबे, सोनू सिंह, आनंद पांडेय, विकास पांडेय, रंजीत राव, अनुज तिवारी, रामेश्वर सिंह, गोल्डी तिवारी, विजय त्यागी आदि मौजूद रहे।
 

कानरा महाविद्यालय पुलिस छावनी में तब्दील

Sat, 13 Oct 2012 11:28 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 10/25/2012 at 10:57am (UTC)
 


छात्रसंघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी के साथ कानरा महाविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। परिसर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है। शनिवार को छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के बाद भी बड़ी संख्या में पुलिस के जवान परिसर में तैनात रहे। लाठियां भाजने के बाद किसी संभावित चुनौती से निबटने के उद्देश्य से यह तैनाती हुई थी। बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती से छात्र सहमे रहे। काबिलेगौर हो कि महाविद्यालय में इन दिनों चुनावी फिजा सिर चढ़कर बोल रहा है।
 

बीएचयू के कुलपति का फूंका पुतला

Thu, 04 Oct 2012 11:42 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 10/04/2012 at 9:12pm (UTC)
 


बीएचयू में छात्रसंघ चुनाव न कराने को लेकर कानरा महाविद्यालय ज्ञानपुर के छात्रों ने गुरुवार को कुलपति का पुतला फूंका। सड़क पर उतरे छात्रों ने नारेबाजी भी की।

महाविद्यालय गेट पर छात्रनेता रमाशंकर यादव के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने कहा कि बहाली के बाद भी छात्रसंघ चुनाव न कराकर बीएचयू प्रशासन मनमानी कर रहा है। छात्रों ने कुलपति पर तानाशाही करने का आरोप मढ़ा। छात्रनेता विपुलेंद्र कुमार सिंह व विकाश यादव के निलंबन को भी छात्रों ने गलत बताया। कहा कि बीएचयू प्रशासन अंग्रेजी हुकुमत जैसा व्यवहार कर रहा है। पुतला फूंकने में रमेशचंद्र यादव ददा, सूबेदार यादव, कमलेश यादव, धमेंद्र यादव, मुलायम यादव, अनिल, बबलू श्रीवास्तव, जेपी सिंह, संतोष यादव, अजय बिंद, दीपक यादव, सचिन, त्रिलोकी, इंद्रजीत व अन्य थे।
 

परेड में कैडेटों ने बहाया पसीना

Wed, 03 Oct 2012 11:36 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 10/04/2012 at 9:11pm (UTC)
 


काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में बुधवार को आयोजित परेड में एनसीसी कैडेटों ने जमकर पसीना बहाया।

अंडर आफिसर राहुल मालवीय ने कैडेटों को परेड कराया। इस दौरान कैडेटों को अनुशासन से लेकर अन्य जानकारी दी गई। साथ ही सभी बी व सी सर्टिफिकेट अन्य कैडेटों से परेड में प्रतिभाग करने पर जोर दिया गया। कहा गया कि अनुपस्थित कैडेटों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। परेड में बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहें।
 

वृद्धों को बताया गया अधिकार

Mon, 01 Oct 2012 11:07 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 10/01/2012 at 8:56pm (UTC)
 


अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर सोमवार को कानरा महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में वृद्धों को उनके अधिकार बताए गए। साथ ही उन्हें अधिकारों को हासिल करने के लिए कानून संबंधी जानकारी दी गई।

समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज (सी.डि) अचल नारायण सकलानी ने कानून संबंधी जानकारी दी। कहा कि 1991 में विदेशों से वृद्ध दिवस मनाने की शुरुआत की गई है। उन्होंने परिवार से उपेक्षित किए गए वृद्धों के लिए चलाई जा रहा योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही भरण पोषण व गुजारा भत्ता के लिए बने प्राविधान की जानकारी दी। अन्य वक्ताओं ने बुजुर्गो को सम्मान दिए जाने का संदेश दिया। इस मौके पर वयोवृद्ध पन्नालाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। गोष्ठी में समाज कल्याण अधिकारी के आर गुप्त, विंध्यवासिनी त्रिपाठी, ललित मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग थे। संचालन कृष्णावतार त्रिपाठी राही ने किया।
 

रिजल्ट आने के बाद चुनाव, बढ़ी सरगर्मी

Tue, 25 Sep 2012 11:21 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/25/2012 at 7:47pm (UTC)
 


काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव सभी कक्षाओं का रिजल्ट आ जाने के बाद होगा। वैसे चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। प्राचार्य डॉ. पन्नालाल द्विवेदी ने यह जानकारी दी है। वैसे उन्होंने चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी की तैनाती कर दी है। बताया कि प्रो. सूर्यबली द्विवेदी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। दूसरी ओर चुनाव का संकेत मिलते ही विद्यालय परिसर में सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव में प्रतिभाग करने वाले संभावित प्रत्याशी प्रचार कार्य तेज कर चुके हैं। वह महाविद्यालय के साथ छात्रों के घर-घर दस्तक देकर अपना पक्ष मजबूत करते देखे जा रहें हैं।
 

<-Back

 1  2  3  4 Continue -> 
 
 
  Today, there have been 31 visitors on KNPG website!
All Rights Are Reserved To © Kashi Naresh Government Post Graduate College | Gyanpur

Website Designed, Developed & Hosted By : Anup Kumar Mishra | Fire Wings Web Solutions | Mumbai
 
 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free