Kashi Naresh Government Post Graduate College
  News, Events & Activities
 

KNPG NEWS / केएनपीजी समाचार



अब केएनपीजी में चलेगी ई-लाइब्रेरी

Friday, September 14, 2012 12:42 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:48pm (UTC)
 



काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ई-लाइब्रेरी के लिए चयनित किया गया है। इससे केएनपीजी के छात्र-छात्राओं को किताबों के परंपरागत अध्ययन से इतर हाई टेक वातावरण में अध्ययन करने का मौका मिलेगा। वे घर बैठे माउस की एक क्लिक पर मनचाहे विषय और पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे। राजकीय महाविद्यालयों को ई-लाइब्रेरी से लैस करने के लिए शासन के निर्देश के तहत केएनपीजी का चयन किया गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही महाविद्यालय को ई-लाइब्रेरी के लिए शासन की ओर से धन अवमुक्त कर स्टॉफ की व्यवस्था दी जाएगी। इसके बाद महाविद्यालय की कक्षाओं में चल रहे काशी विद्यापीठ के पाठ्यक्रमों को इंटरनेट पर अपलोड किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के चुनिंदा राजकीय महाविद्यालयों को ही ई-लाइब्रेरी के लिए चयनित किया गया है। इसमें केएनपीजी की प्राचीनता, प्रसिद्धी, गुणवत्ता और योग्यता को देखते हुए वरीयता मिली है। वैसे प्रदेश शासन की मंशा प्रदेश के हर राजकीय महाविद्यालय में ई-लाइब्रेरी की स्थापना करने की है। देश के अन्य कई प्रदेशों के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और वीआईपी स्कूलों में ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था वर्षों पूर्व ही कर दी गई थी। इसके अलावा प्रदेश में भी निजी स्तर के कुछ शिक्षण संस्थानों में इसकी सुविधा है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वीके दुबे ने बताया कि सप्ताहभर पूर्व केएनपीजी को शासन की ओर से ई-लाइब्रेरी के लिए चयन की जानकारी मिली है। अभी महाविद्यालय में वर्तमान लाइब्रेरी के जर्जर हो चुके भवन को दुरुस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है। ई-लाइब्रेरी के लिए शासन से दिशा-निर्देश मिलते ही कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी।
 

रिजल्ट न आने से छात्र लगा रहे चक्कर

Thursday, September 13, 2012 12:24 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:33pm (UTC)
 काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से अब तक जारी नहीं किए गए हैं। इससे उक्त कक्षाओं के छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम के लिए महाविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। महाविद्यालय के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीए, बीकाम में सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम आ गया है। बीएससी में प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य दोनों वर्षों का रिजल्ट आ गया है। इसके अलावा एमए प्रथम वर्ष प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास और गृह विज्ञान, हिंदी व्यक्तिगत और एमए द्वितीय वर्ष प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, गणित, भौतिक विज्ञान विषय का रिजल्ट नहीं आया है। जबकि मंगलवार को महाविद्यालय को बीए द्वितीय वर्ष का रिजल्ट प्राप्त हुआ है। उक्त कक्षाओं का परीक्षा परिणाम न आने से जहां रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राएं चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय को अब तक प्राप्त न होने वाले परीक्षा परिणाम के लिए परीक्षा प्रभारी का संपर्क विश्वविद्यालय से बना हुआ है। जैसे ही परिणाम जारी किया जाएगा, महाविद्यालय के बचे हुए परीक्षा परिणाम उपलब्ध हो जाएंगे।
 

स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ - अंतिम तिथि 15

Wednesday, September 12, 2012 12:03 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:31pm (UTC)
 काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार से कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। पहले दिन स्नातकोत्तर की कक्षाओं में काफी कम छात्र-छात्राओं की तादाद देखी गई। जो कुछ छात्र-छात्राएं दिखाई पड़े वह भी स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाओं में। इसके अलावा पहले दिन महाविद्यालय की कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने के बजाए प्रवेश कार्य में ही छात्र-छात्राएं व्यस्त रहे। कक्षाओं में मौजूद छात्रों के बीच मंगलवार को परिचय कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया, परिचय कार्यक्रम के बाद पहले दिन कक्षाएं संपन्न हो गईं। पहले दिन कक्षाओं की जानकारी न होने से अधिकांश छात्र अपना कमरा ढूंढते रहे। कमरा न मिलने पर छात्र-छात्राएं विभाग कार्यालय तक ही पहुंचकर जानकारी लेकर वापस लौट गए। अब बुधवार से महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं चलेगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 निर्धारित ज्ञानपुर। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष एमए, एमएससी, एमकाम में प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है। प्रवेश आवेदन पत्रों का वितरण भी 15 सितंबर तक किया जाएगा। इसके बाद न तो फार्म का वितरण होगा न ही जमा होगा। इसी तरह एमए द्वितीय वर्ष, एमएससी द्वितीय वर्ष, बीकाम द्वितीय और तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय और बीए तृतीय वर्ष का प्रवेश प्रारंभ है। जो छात्र-छात्राएं अभी तक प्रवेश नहीं लिए हैं वह 15 सितंबर तक अवश्य प्रवेश ले लें। इसके बाद इन कक्षाओं में प्रवेश नहीं होगा। यह जानकारी प्राचार्य डा. पन्नालाल द्विवेदी ने दी।
 

छात्रसंघ लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला

Wed, 11 Sept 2012 08:56 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:29pm (UTC)
 सपा सरकार के बनने के साथ ही छात्रसंघ की बहाली को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया का दौर भी परवान चढ़ने लगा। अभिभावक जहां छात्रसंघ के विरोध में खड़े हैं, वहीं छात्र इसके पक्ष में हैं। बुद्धिजीवियों की राय जहां जुदा है, वहीं पूर्व छात्रनेताओं ने इसकी पुरजोर वकालत की है। केएनपीजी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभाशंकर पांडेय ने कहा कि यह लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला है। इसी पर देश की राजनीति की तकदीर टिकी है। कहा कि छात्रसंघ ने देश की राजनीतिक दशा व दिशा तय करने में महती भूमिका अदा की है। तमाम ऐसे राजनेता हैं, जो आज देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसके बाद भी यदि छात्रसंघ की बहाली न की गई तो यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा होगा। कहा कि छात्रसंघ की बहाली देर से लिया गया उचित निर्णय है। इसी तरह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केएनपीजी राजेंद्र कुमार राजन का कहना है कि छात्रसंघ देशहित में है। जिस तरह आज का लगाया गया पौध कल का विशाल पेड़ होकर लोगों को फल व छाया प्रदान करता है, ठीक उसी तरह से छात्रसंघ देश को बेहतर नेतृत्व प्रदान करने वाला राजनेता देता है। इतना ही नहीं छात्रसंघ की ही देन है कि तमाम लोग राजनीति से लेकर सामाजिक सरोकार से जुड़ देश निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। नगर के पारस नाथ ने कहा कि छात्रसंघ कुछ संशोधन के साथ लागू हो तो और बेहतर होगा। हालांकि उन्होंने इसे कुछ पाया तो कुछ खोया की तर्ज पर लिया। कहा कि जिस तरह इसके तमाम फायदे हैं उसी तरह से कुछ दोष भी है। दीपक पांडेय का कहना रहा कि छात्रसंघ विद्यालय के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाने वाली एक संस्था है। अभिभावक श्याम बहादुर का कहना है कि छात्रसंघ से छात्रों के पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।
 

छात्रसंघ चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी

Monday, September 10, 2012 12:13 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:25pm (UTC)
 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में छात्रसंघ चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए जाने से जिले में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। छात्रसंघ चुनाव में संभावित प्रत्याशियों ने सक्रियता बढ़ाते हुए प्रचार प्रसार अभियान तेज कर दिया गया है। विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिए जाने के बाद केएनपीजी में चुनाव के लिए शीघ्र कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद है। शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से छात्रनेताओं और उनके समर्थक छात्रों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए जमकर जनसंपर्क किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 20 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। चुनाव कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी सतर्क हो गया है। शनिवार को देर शाम तक कोतवाली ज्ञानपुर में कई छात्रनेताओं से अशांति न फैलाने का बांड भी भरवाया गया। शनिवार को छात्रनेताओं ने नगर क्षेत्र में जनसंपर्क करने के बाद रविवार को गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क किया। छह-सात वर्ष तक छात्रसंघ चुनाव प्रतिबंध होने के बाद इस वर्ष पहली बार छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है। इससे पुराने छात्रनेता तो लिंगदोह की सिफारिशों के चलते अपने आप छात्रसंघ चुनाव से बाहर हो गए हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी है और छात्रसंघ चुनाव में दबदबा बनाने के लिए अपने करीबियों को लड़ा रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान छात्रनेताओं के साथ भी देखे जा रहे हैं। हालांकि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। देर-सवेर कार्यक्रम घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि अभी सभी कक्षाओं के रिजल्ट महाविद्यालय को उपलब्ध नहीं हुए हैं। रिजल्ट उपलब्ध होते ही विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन में चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। पोस्टर लगाना भारी न पड़ जाए ज्ञानपुर। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों को छात्रसंघ चुनाव को लेकर होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगाना कहीं भारी न पड़ जाए। जिस चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर, होर्डिंग बैनर का सहारा लिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य के आदेश पर भी छात्रनेताओं ने बैनर पोस्टर नहीं हटाया है। नहीं हटाने पर कार्रवाई होने पर संबंधित छात्र चुनाव से वंचित हो सकते हैं। इस तरह नए-नए छात्रनेताओं के उत्साह पर लिंगदोह की सिफारिशें भारी पड़ सकती है। छात्रसंघ चुनाव में मतदान की अधिकार की मांग ऊंज। वर्षों बाद शुरू हो रहे छात्रसंघ चुनाव में जिले के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के छात्र भी मतदान के लिए मांग करने लगे हैं। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के छात्रों ने सूफीनगर हनुमान मंदिर परिसर में बैठक करकहा कि लोकतांत्रिक देश में जब समानता का अधिकार है तो छात्रसंघ चुनाव में सभी छात्रों को मतदान का अधिकार होना चाहिए। इस मौके पर देवराज शुक्ला विपिन, संदीप कुमार, मुकेश गुप्ता, प्रशांत, शानू, त्रिवेणी, मिथिलेश मौर्य, सोनू जायसवाल, अजय सिंह, आशीष जायसवाल, भुंवर आदि मौजूद रहे।
 

मुखर हुए छात्र, किया प्रदर्शन

Tue, 28 Aug 2012 06:56 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 7:22pm (UTC)
 

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था न होने से परेशान छात्र मंगलवार को मुखर हो उठे। छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर पेयजल, शौचालय से लेकर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मंाग उठाई। छात्रनेता कपिलदेव पांडेय के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने प्रदर्शन कर कहा कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों को पेयजल तक की व्यवस्था नहीं उपलब्ध करा पा रहा है। कहा कि शौचालय की व्यवस्था न होने से महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इतना ही नहीं साफ-सफाई तक की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। चारों ओर उगी झाड़ियों तक को साफ नहीं कराया जा रहा है तो झाड़ू कभी लगता ही नहीं। छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र सुविधाएं न उपलब्ध कराई गई तो छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में राकेश यादव, संतोष यादव, आनंद पांडेय, कपिल मिश्र, अमित यादव, कृष्णा शुक्ला, अवधेश यादव व अन्य थे।
 

<- Back  1  2  3  4 Continue -> 
 
  Today, there have been 54 visitors on KNPG website!
All Rights Are Reserved To © Kashi Naresh Government Post Graduate College | Gyanpur

Website Designed, Developed & Hosted By : Anup Kumar Mishra | Fire Wings Web Solutions | Mumbai
 
 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free