Kashi Naresh Government Post Graduate College
  News, Events & Activities
 

KNPG NEWS / केएनपीजी समाचार



विद्यापीठ के रवैए से आहत

Tue, Sept 25, 2012 12:35 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/24/2012 at 8:52pm (UTC)
 


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के व्यवहार से संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी न करने से संबद्ध महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं कर पा रहे हैं। इससे छात्रसंघ चुनाव वाले महाविद्यालयों में न तो पठन-पाठन सुचारु रुप से हो पा रहा है और न ही छात्रनेता चुनाव की तैयारी कर पा रहे हैं। सभी के अंदर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। जबकि काशी विद्यापीठ ने अपने यहां सभी कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर छात्रसंघ चुनाव भी करा लिए हैं। इसको को लेकर महाविद्यालयों के छात्र नेताओं और शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी जिले के कुल डेढ़ सौ महाविद्यालय संबंद्ध है। इसमें दर्जन भर महाविद्यालयों में छात्रसंघ है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होते ही संबद्ध महाविद्यालय के छात्रों ने भी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने के बाद विद्यापीठ में चुनाव कार्यक्रम घोषित करके चुनाव कराकर परिणाम भी घोषित कर दिए गए। लेकिन, संबद्ध महाविद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं के रिजल्ट जारी न होने से चुनाव के लिए छात्रों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर जनसंपर्क जारी होने से पठन-पाठन में भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है। विश्वविद्यालय के सौतेले रवैए से महाविद्यालयों के शिक्षकों से लेकर छात्रों में भी नाराजगी है। छात्रनेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से शीघ्र शेष कक्षाओं के परिणाम न घोषित किए गए तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। छात्रनेता रमेशचंद, मनीष पांडेय, शिवम शुक्ला, राजकुमार यादव, आदर्श कुमार लवी आदि ने तीन दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने की मांग की है।
 

शिक्षक सम्मान समारोह

Fri, 21 Sep 2012 09:51 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/21/2012 at 8:52pm (UTC)
 


शिक्षक समाज का आइना होता है। उस पर समाज को सुशिक्षित करने के साथ ही संस्कारित करने की भी जिम्मेदारी होती है। यह बात पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रामलली मिश्रा ने कही। वह काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर में शुक्रवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान एक दर्जन शिक्षक सम्मानित किए गए।

रामलली मिश्र ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है। गुरु न होते तो हमें ज्ञान कहां से मिलता। फिर तो वही पशुओं जैसी जिंदगी व्यतीत करनी पड़ती। अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षा, संस्कार व गुरु की महिमा का बखान किया है। कहा कि गुरु बिन ज्ञान कहां। गुरुकुल की परंपरा हमारे यहां अनादिकाल से रही है। यह आयोजन समाजवादी युवजन सभा, लोहियावाहिना, छात्रसभा व यूथ बिग्रेड की तरफ से जागरुकता अभियान के तहत किया गया था। इस मौके पर छात्रसंघ की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी सराहना की गई। इस मौके पर प्राचार्य पन्नालाल द्विवेदी, विजयकांत दुबे, दीपक द्विवेदी, विजय यादव, अरुण मौर्य, राकेश यादव, शारदा गुप्ता, राममूरत आदि थे।
 

प्राचार्य से मिले छात्र, सौंपा पत्रक

Thu, 20 Sep 2012 10:53 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/20/2012 at 7:37pm (UTC)
 


अपूर्ण अंकपत्रों को पूर्ण कराने व अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य को पत्रक सौंपा।

छात्र नेता रत्‍‌नेश्वर त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि बीएससी, एमए प्रथम वर्ष एवं एमएससी द्वितीय के परीक्षाफल अपूर्ण होने से छात्र परेशान हैं।

इसी तरह कई कक्षाओं के परीक्षाफल न आने से छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्राचार्य पन्नालाल द्विवेदी ने छात्रों की समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल महेंद्र गुप्ता, संदीप राय, राकेश यादव, सुनील सिंह, नागेश उपाध्याय, अजय यादव, आनंद पाल, आदर्श सिंह, विवेक, चंद्रप्रकाश व कई अन्य थे।
 

कानरा महाविद्यालय में सछास का अभियान

Sat, 15 Sep 2012 09:47 PM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/15/2012 at 7:23pm (UTC)
 


सपा छात्रसभा द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत शनिवार को कानरा महाविद्यालय में छात्रों को जागरूक किया गया।

छात्रसभा के प्रदेश सचिव दीपक द्विवेदी के नेतृत्व में चले अभियान में छात्रों को पूरी शालीनता से छात्रसंघ चुनाव लड़ने का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही सपा की नीतियों से अवगत कराया गया।

श्री द्विवेदी ने कहा कि सपा सरकार ने छात्रसंघ चुनाव को बहाल कराकर छात्रों का मान सम्मान बचाया है। ऐसी दशा में उनकी भी जिम्मेदारी है कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे इस निर्णय पर आक्षेप लगे। कहा कि सपा सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। कोई भी वर्ग योजनाओं के लाभ से अछूता नहीं रहने पाएगा।

इस मौके पर राकेश यादव, मुकेश स्वर्णकार, दीपक तिवारी, रमेशचंद्र यादव दादा, रमाशंकर यादव अजय यादव, मनोज यादव, अनुराग तिवारी, सौरभ स्वरूप मौर्य व कई अन्य थे।
 

हिंदी को मिले राष्ट्रभाषा का दर्जा

Sat, 15 Sep 2012 12:04 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 8:42pm (UTC)
 


केएनपीजी में शुक्रवार को हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने इस भाषा के विकास पर बल दिया। कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिए जाने की जरूरत है।

डॉ.किरन शर्मा ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को राजभाषा के रूप में हिन्दी की बात की गई परंतु आजादी के 65 वर्षो के बाद भी आज तक भाषा प्रौढ़ नहीं हो पाई। प्रीती कुमारी ने कहा कि अंग्रेजी पढ़ने वाले लोगों को आधुनिक माना जाता है, हिंदी के प्रयोग करने वाले लोगों को गंवई समझा जाता है। इस मनोवृत्ति को बदलनी होगी। डॉ.आलिया रिफत ने हिन्दी की व्यवहारिकता की बात कही। डॉ.क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि बात नहीं हिंदी में काम होनी चाहिए। डॉ.सविता कुमारी श्रीवास्तव ने हिंदी अस्मिता की बात की। इस अवसर पर डॉ.रोशन प्रसाद, डॉ.सुनीता शर्मा सहित अन्य ने भी प्रकाश डाला।

भदोही प्रतिनिधि के अनुसार हिंदी दिवस के मौके पर शुक्रवार को अजीमुल्लाह चौराहा स्थित एक बीमा कपंनी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक आरएन पांडेय ने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति का हमें सम्मान करना चाहिए। गोष्ठी में चंद्रमा प्रसाद, श्रीकांत दूबे, अशोक सिंह, इकबाल, अनूप जैन व प्रभात सिनहा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

औराई प्रतिनिधि के अनुसार केशव प्रसाद राल्ही महाविद्यालय औराई के सभागार में शुक्रवार को हिन्दी दिवस समारोह प्रधानाचार्य डॉ. मंजूलता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

हिन्दी प्रवक्ता डॉ.आलोक त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय में हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, काव्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक नुक्कड़ नाटक आयोजित है। हिन्दी सप्ताह का समापन 21 सितंबर को होगा। हिन्दी दिवस समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.मंजूलता सिंह ने दीप जलाकर किया। कहा कि हिन्दी भाषा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की। डॉ. विजय शंकर चौबे ने कहा कि हिन्दी भाषा राष्ट्रभाषा के रूप में सम्मानित भाषा स्वीकृत हो। डॉ.अशोक कुमार तिवारी ने भी राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति अन्याय हो रहे राजनेताओं के प्रति दोषी करार दिया। बीएड प्रवक्ता डॉ.मनोज कुमार सिंह ने हिन्दी भाषा का इतिहास प्रस्तुत कर उन्नयन, उत्थान की मंगलमयी कामना की। अन्य वक्ताओं में मंगला प्रसाद तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, कुलदीप पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, कु.नीतू मौर्य ने भी संबोधित किया। अंत में संचालक डॉ.आलोक त्रिपाठी ने सभी वक्ततव्यों की समीक्षा प्रस्तुत की।
 

केएनपीजी टीम की रवानगी 18 को

Sat, 15 Sep 2012 12:04 AM (IST) ज्ञानपुर (भदोही) : Story Updated on 09/14/2012 at 8:40pm (UTC)
 


ओबरा में आयोजित क्रासकंट्री एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केएनपीजी की टीम 18 सिंतबर को रवाना होगी। यह जानकारी प्राचार्य डा. पन्नालाल द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि संबंधित खिलाड़ी क्रीडा प्रभारी प्रभात वर्मा से मिलकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 

<- Back  1  2  3  4 Continue -> 
 
  Today, there have been 25 visitors on KNPG website!
All Rights Are Reserved To © Kashi Naresh Government Post Graduate College | Gyanpur

Website Designed, Developed & Hosted By : Anup Kumar Mishra | Fire Wings Web Solutions | Mumbai
 
 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free